भव्य कलश शोभायात्रा के साथ महादा में नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान भक्ति महायज्ञ हुआ आरंभ

भव्य कलश शोभायात्रा के साथ महादा में नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान भक्ति महायज्ञ हुआ आरंभ

रजौन, बांका : प्रखण्ड क्षेत्र के धौनी-बामदेव पंचायत अंतर्गत महादा गांव में नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान भक्ति महायज्ञ के आयोजन को लेकर रविवार को 251 महिलाओं द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा कथा स्थल महादा गांव से मड़नी, धौनी, पीपराडीह, कुरुमचक गांव होते हुए बसंतराय पोखर से कलश में जल भरने के बाद कुरुमचक, असमानीचक गांव होते हुए पुनः वापस कथास्थल महादा पहुंची। कलश शोभायात्रा के दौरान ढोल, नगाड़े, ताशा पार्टी के धुनों के साथ-साथ डीजे में बज रहे भक्ति गीतों के बीच काफी संख्या में श्रद्धालु नाचते झूमते साथ-साथ चल रहे थे, साथ ही इस दौरान तरह-तरह के देवी-देवताओं की आकर्षक झांकियां भी निकाली गई। बता दें कि महादा में नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 20 मार्च दिन रविवार से 28 मार्च दिन सोमवार तक होनी है, श्रीमद्भागवत कथा के कथाव्यास प्रखण्ड क्षेत्र के डीएन सिंह महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राचार्य सह बनगांव निवासी डॉ. महेशानंद जी महाराज हैं। महादा में श्रीमद्भागवत कथा संपूर्ण ग्राम वासियों के सहयोग से ग्रामीण सह धर्मप्रेमी मोहरिल मंडल करवा रहे हैं। बता दें कि महादा में प्रत्येक दिन कथा आयोजन का समय सुबह 9 से 12 एवं रात्रि सत्र 8 बजे से 11 बजे रात्रि तक निर्धारित की गई है। श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान भक्ति महायज्ञ के आचार्य मोहरिल मंडल एवं उनकी धर्मपत्नी मीरा देवी को बनाया गया है। भक्ति महायज्ञ को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर यज्ञ आयोजनकर्ता मोहरिल मंडल के साथ-साथ महेन्द्र महंत, सुमंत कुमार, सुबोध मंडल, सीताराम मंडल, संतोष कुमार, नितीश कुमार, पवन चौधरी सहित समस्त महादा ग्रामवासी जोरशोर से जुटे हुए हैं। श्रीमद्भागवत कथा को लेकर महादा गांव एवं आसपास का वातावरण काफी भक्तिमय हो गया है, इसको लेकर ग्रामीणों में काफी हर्ष एवं उत्साह देखी जा रही है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments