अमरपुर से दीपक कुमार
अमरपुर(बांका):खुर्दकोल -भरको संपर्क पथ में कापरीचक गांव के समीप हाइवा के ठोकर चिकित्सक का कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । इस घटना में चिकित्सक डा. संदीप कुमार सिंह बाल-बाल बच गये । इन्हें इस घटना में मामूली चोटें आई । मौके से हाइवा चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया । जानकारी के अनुसार डा. संदीप कुमार सिंह अपने कार से अमरपुर बाजार स्थित अपने क्लिनिक आ रहे थे । इसी क्रम में कापरीचक गांव के समीप सामने से तेजगतिसे भरको की ओर जा रहे हाइवा चालक ने अनियंत्रित होकर कार में ठोकर मार दिया । जिसमें कार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया । और चिकित्सक कार में काफी देर तक फंसे रहे । घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों के मदद से चिकित्सक को काफी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला । घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर हाइवा और कार को जब्त कर लिया है ।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...