भूमि विवाद को लेकर मारपीट
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया (बांका) कटोरिया थाना क्षेत्र के भदरिया गांव में भूमि विवाद को लेकर हुए मारपीट में गांव का शुक्र यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही सुपाड़ी यादव व उसकी पत्नी कल्याणी देवी, कार्तिक यादव व उसकी पत्नी मुनकी देवी को नामजद अभियुक्त बनाया है। आवेदक ने बताया है कि उसके हिस्से की जमीन पर लगे महुआ के पेड़ को नामजद अभियुक्त कब्जा करना चाहते हैं। इसी को लेकर रविवार को हुए विवाद में सभी ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी को इलाज के लिए कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर एसडी मंडल द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...