दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभूगंज(बांका): प्रखंड क्षेत्र के पौकरी व भरतशिला पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए प्रखंड में प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गया है। पैक्स का चुनाव बैलेट के जरिए कराया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार पौकरी व भरतशिला पंचायत में होने वाला पैक्स चुनाव के लिए प्रत्याशी 28 व 29 मार्च 2022 को नामांकन करा सकेगें। जिसमें नामांकन के लिए प्रशासन ने 11 बजे से 3 बजे तक का समय निर्धारित किया है। इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ प्रभात रंजन ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 30 व 31 मार्च को किया जाएगा। जबकि 2 अप्रैल को प्रत्याशी नामांकन पर्चा वापस ले सकेगें। उसी दिन शाम में प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा। वही 12 अप्रैल को कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनो पैक्सो के लिए कुल सात मतदान केन्द्र पर मतदान कराया जाएगा। जिसमें मध्य विद्यालय पौकरी में चार मतदान केन्द्र पर 1403 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेगें। जबकि भरतशिला पंचायत के पैक्स चुनाव के मतदान के लिए पैक्स गोदाम भरतशिला में तीन मतदान केन्द्र पर सात सौ मतदाता कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान करेगें। इधर बीडीओ प्रभात रंजन ने बताया कि पैक्स चुनाव की प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गई।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...