अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्राओं ने निकाली प्रभातफेरी सह जागरूकता रैली

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्राओं ने निकाली प्रभातफेरी सह जागरूकता रैली

रजौन, बांका : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंगलवार को रजौन प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की सैंकड़ों छात्राओं द्वारा विद्यालय प्रांगण से लेकर से रजौन बाजार स्थित बस स्टैंड चौक तक प्रभातफेरी सह जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान छात्राओं ने नारी सशक्तिकरण के लिए तरह-तरह के नारे भी लगाए। इस दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की बच्चियों द्वारा "महिलाओं को आगे लाओ देश को आगे बढ़ाओ", "हर महिला है दुर्गा का रूप यह बदलेगी देश का स्वरूप", "शान की गंगा बहाना है, महिलाओं को शिक्षित बनाना है", "शिक्षित नारी शिक्षित समाज, इसी से होगा देश का विकास", "जो महिलाओं का करे अपमान, उस नर को समझना पशु समान", "हर आंगन की शोभा नारी, उससे ही बसे दुनिया सारी", "धरती जैसी है सहनशीलता नारी में, पानी जैसी है सहनशीलता नारी में" आदि तरह-तरह के जागरूकता सम्बन्धित नारे भी लगाए गए। इस प्रभात फेरी के दौरान कन्या मध्य विद्यालय रजौन के प्रधानाचार्य अरुण कुमार सिंह, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डन अंजना सिन्हा, संसाधन शिक्षिका रिंकू कुमारी, आदेशपाल सुषमा कुमारी मुख्यरूप से उपस्थित थी।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments