धुरखेल पर खूब उछाले गए कीचड़, रंगोत्सव पर जमकर उड़ेंगे रंग-गुलाल

धुरखेल पर खूब उछाले गए कीचड़, रंगोत्सव पर जमकर उड़ेंगे रंग-गुलाल


रजौन, बांका : अंग क्षेत्र का प्रसिद्ध धुरखेल के साथ दो दिवसीय रंगों का त्योहार रंगोत्सव होली की शुरुआत गुरुवार से हो गई। पहले दिन धुरखेल पर प्रखण्ड क्षेत्र के हर उम्र के लोगों ने जमकर धूल, मिट्टी एवं कीचड़ की होली खेली। धुलेंडी होली के अवसर पर प्रखण्ड क्षेत्र के रजौन बाजार के वीआईपी कॉलोनी, शांति नगर कॉलोनी, पुनसिया, खिड्डी, राजावर, संझा-श्यामपुर, नवादा, बामदेव, लकड़ा, परघड़ी, नीमा, लश्करी, विष्णुपुर, गोविंदपुर, दुर्गापुर, मोहना, बनगांव, मोरामा, लीलातरी, कठौन, महादा सहित सभी ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के साथ-साथ युवक, युवितयों एवं महिलाओं ने होली के गीत के धुनों पर नाचते-गाते, कमर मटकाते हुए एक दूसरे पर मिट्टी एवं कीचड़ों की बारिश करते हुए धूरखेल सह धुलेंडी होली का जमकर आनंद उठाया। गुरुवार को कीचड़ की होली यानि धुरखेल खेलकर थक चुके बच्चों और बड़े-बुजुर्गों को अब रंगों की होली की प्रतीक्षा है। बता दें कि गुरुवार को रात्रि में होलिका दहन के बाद शुक्रवार को रंगोत्सव होली मनाई जाएगी। होली त्योहार को लेकर सभी लोगों में उल्लास और उमंग देखी जा रही है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह लोग फाग गाकर नाचते-झूमते नजर आ रहे हैं। रंगोत्सव होली को लेकर हाट-बाजारों में पुआ-पकवान बनाने की सामग्रियों के साथ-साथ रंग, अबीर-गुलाल, पिचकारी, टोपी सहित अन्य प्रकार की सामग्री की लोग जमकर खरीदारी करते नजर आए। वहीं पुलिस प्रशासन भी अपने पुलिस वाहन तथा पेट्रोलिंग वाहनों से लगातार मुख्य सड़क मार्गों पर गश्त लगा रहे हैं। शांतिपूर्ण माहौल में रंगोत्सव होली को सम्पन्न कराने के लिए बीडीओ राजकुमार पंडित, सीओ मुहम्मद मोइनुद्दीन, रजौन सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह, रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह एवं नवादा सहायक थाना अध्यक्ष दीपक पासवान सशस्त्र बलों के साथ लगातार पैनी नजर रखे हुए हैं।
रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments