स्कूल में पानी की समस्या पर छात्रों का हंगामा 

स्कूल में पानी की समस्या पर छात्रों का हंगामा 

 दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभूगंज(बांका):प्रखंड क्षेत्र में पीएचईडी द्वारा विद्यालय में लगाए गए चापानल की स्थिति ठीक नहीं है। कोरोना काल में लंबे समय तक लगे लॉकडाउन के बाद स्कूल खुली, लेकिन पेयजल के साथ-साथ अन्य बुनियादी सुविधाएं से छात्र वंचित हैं। जिसके आक्रोशित छात्र ने मंगलवार को विद्यालय परिसर में ही जमकर हो हंगामा किया। जानकारी के अनुसार शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत परमानंदपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय ईटवा  में पांचवे वर्ग तक कक्षा चलती है, और छात्र- छात्राओं की संख्या लगभग 89 हैं। विधालय में प्रतिदिन बच्चे पठन पाठन के लिए आते हैं। इसी स्कूल में पीएचडी विभाग का एक चापानल तो है जो खराब स्थिति में पड़ा हुआ है। स्कूल के शिक्षक से लेकर छात्रों तक को पानी पीने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों को पानी के लिए स्कूल से बाहर जाना पड़ता है। वहीं स्कूल के प्रधानाध्यापक शबनम कुमारी  ने बताया कि स्कूल में एक ही चापानल है जो बंद पड़ा है। नल जल योजना के द्वारा एक नल भी लगाया गया है, पर सही समय पर पानी नहीं आने के कारण चावल या अन्य भोजन का सामग्री बनाने के लिए बाहर से पानी लाना पड़ता है। स्कूल में नल जल योजना का पानी कुछ देर के लिए आता है। पानी को बाल्टी में भर कर बच्चों के पीने के लिए रखा जाता है। नल जल योजना का कम पानी आने के कारण उस पानी से मध्याह्न भोजन बनाना संभव नही है। जबकि पिछले कुछ दिनों से नल जल योजना का भी पानी नहीं आ रहा है। चापानल मरम्मती के लिए विभाग के वरीय पदाधिकारी को सूचना दी गई है। लेकिन अभी तक मरम्मत का कार्य नही किया गया है। जहां विद्यालय में अव्यवस्था से आक्रोशित छात्रो  के हंगामा पर ने  बीईओ अमोद कुमार ने बताया की पीएचडी विभाग को सूचना दी गई है, लेकिन अभी तक मरम्मती नहीं किया गया है। इस संबंध में पीएचईडी के कनीय अभियंता मंटु कुमार ने बताया कि नया चापानल गाड़ने का मंजुरी हुई है। जल्द ही नया चापानल लगाया जायेगा।


Post a Comment

0 Comments