बांका:होली का त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न हो, इसके लिए फरारी अपराधियों एवं वारंटियों की धड़-पकड़ तेज है। इस क्रम में सोमवार की देर रात थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम गिरफ्तारी अभियान में केलनी गांव पहुंची। जहां ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जिससे थानाध्यक्ष सहित आधे दर्जन पुलिस जवान जख्मी हो गए। जख्मी में थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत, जवान बबलू कुमार, राजाराम कुमार, शशि कुमार जशवंत कुमार रौबीन कुमार एवं राजेश कुमार शामिल हैं। सभी जख्मी का इलाज सीएचसी में कराया गया है।
थानाध्यक्ष पंकज रावत ने बताया कि छापेमारी में केलनी गांव पुलिस टीम गई थी। जहां सबसे पहले बदुआ नदी से अवैध बालू उत्खनन करने के मामले में फरार आरोपित फंटुश यादव के घर पहुंचकर उसकी गिरफ्तारी करने के बाद उक्त फरार वारंटी अशोक कुमार सिंह के घर पहुंचे। जहां अशोक सिंह के लोगो ने झूठा वारंट होने की बात को लेकर बहस करने लगे।परिवार वालो को जब वारंट दिखाया तो उल्टे गाली-गलौज करने लगे। वहीं अशोक के घर अन्य ग्रामीण भी जुट गए और सभी लोगों ने गोलबंद होकर मारपीट करने के साथ पत्थरबाजी शुरू कर दिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि संघर्ष के बावजूद भी इस घटना में आधे दर्जन लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इस मामले में डीएसपी डीसी श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ केस किया जाएगा।
अहले सुबह सभी जख्मी को इलाज के लिए भेज कर जिला मुख्यालय से फिर पांच वाहन से जिला पुलिस जवान को मंगाकर फिर रात्रि में ही केलनी गांव में छापेमारी करते हुए पुलिस पर हमला करने वाले दस लोगो को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार ग्रामीणों में अशोक सिंह, प्रमोद सिंह, निवास सिंह, भरत सिंह, मनीष कुमार, अनीश कुमार, आनंद कुमार, हिमांशु कुमार, प्रिंस कुमार व सौरभ कुमार शामिल है। पुलिस ने बताया कि पुलिस पर हमले करने के मामले में गिरफ्तार किए ग्रामीणों में से अनीश कुमार सीआईएसएफ के जवान, आनंद कुमार बंगाल पुलिस , और मनीष कुमार भोपाल में डाक विभाग में नौकरी करते है। जो होली के मौके पर गांव पहुंचे थे। इधर थानाध्यक्ष ने इस मामले में सरकारी कार्य में बाधा डालने, हथियार छीनने का प्रयास करने और जानलेना हमला करने के आरोप में थाना में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार किए गए दस लोगो को न्यायिक हिरासत में से बांका जेल भेज दिया है।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...