जलाभिषेक को लेकर शिवालयों में श्रद्धालुओं की उमड़ती रही भीड़

जलाभिषेक को लेकर शिवालयों में श्रद्धालुओं की उमड़ती रही भीड़

रजौन, बांका : महाशिवरात्रि के दूसरे दिन बुधवार को प्रखंड के सभी शिवालयों में जलाभिषेक के साथ-साथ पूजा अर्चना के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। प्रखंड के रजौन थाना परिसर स्थित राजवनेश्वरनाथ महादेव मंदिर, नवटोलिया, रामपुर में बाबा नंदीश्वर नाथ, सिंहनान में बाबा मनमौजी नाथ महादेव मंदिर, टेकनी में बाबा धनेश्वरनाथ महादेव मंदिर, रूपसा में रूपेश्वर नाथ महादेव मंदिर, खैरा डेहरी मंदिर, उपरामा में जयेश्वर नाथ महादेव शिव पार्वती मंदिर, मुख्य सड़क मार्ग स्थित कुटिया परिसर, पुनसिया बाजार में दु:खहरण नाथ पुनसिया बाजार, चकसफिया में बाबा भूतेश्वर नाथ, डरपा में भयहरण नाथ महादेव मंदिर, भदवा गांव के भदेश्वरनाथ सहित विष्णुपुर, पिपराडीह, बनगांव, परघड़ी, बामदेव, खिड्डी, तिलकपुर, आसमानीचक, महादेवपुर, चैनपुर, झा टोला झिकटा, नवादा बाजार सहित प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में स्थापित शिवालयों में भीड़ उमड़ती रही। वही सभी स्थानों पर महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर मंगलवार को प्रारंभ हुए अखंड हरिनाम संकीर्तन बुधवार को भजन कीर्तन, हवन, मंगल आरती, विसर्जन के साथ संपन्न हो गया है। महाशिवरात्रि को लेकर लगातार दो दिन शिवालय से लेकर इर्द-गिर्द का परिसर छोटे-मोटे मेला के रूप में परिणत हो गया था।

रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments