शतचंडी यज्ञ के लिए कमिटी के गठन

शतचंडी यज्ञ के लिए कमिटी के गठन

 बांका: चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गामंदिर परिसर में समिति के सौजन्य से होने वाले शतचंडी महायज्ञ की सफलता को लेकर पूजा समिति के सदस्यों सहित अन्य आमजनों की एक बैठक दुर्गामंदिर परिसर में सम्पन्न हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से यज्ञ के तैयारी में अभी से लग जाने का भी निर्णय लिया गया। इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि ध्वजारोहण 11 अप्रैल, कलश यात्रा 31 मई,मंडप प्रवेश और अग्नि स्थापन,


1 जून,जलप्रवाह 10 जून को होना है। यज्ञ के सफल संचालन के लिए जिस समिति का गठन किया गया है। उसमे सर्वसम्मति से संयोजक चन्द्रमोहन पांडेय, सह सचिव नंद किशोर वर्णवाल, अरुण मिस्त्री, चंदन सिंहा, मनीष शर्मा  जबकि कोषाध्यक्ष अवधेश पोद्दार, पप्पू वर्णवाल का चयन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से प्रियचन्द आजाद, अरुण मिस्त्री,रंजन वर्णवाल,विक्रम कुमार दुबे,आदित्य पोद्दार,रामचरित्र मिस्त्री,उपेंद्र पांडेय,सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments