महारुद्र यज्ञ को लेकर बैठक आज

महारुद्र यज्ञ को लेकर बैठक आज

रजौन, बांका : रजौन प्रखण्ड अंतर्गत थाना परिसर स्थित राजवनेश्वर नाथ शिव मंदिर के पूजा सह सेवा समिति द्वारा आगामी 5 मई से 13 मई तक श्री श्री 1008 शिवशक्ति महारुद्र यज्ञ के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार को दिन के 11 बजे से एक बैठक रखी गई है, जिसमें समस्त प्रखण्डवासियों को उपस्थित होने को कहा गया है। बता दें कि राजवनेश्वर नाथ महादेव मंदिर के समिति द्वारा गुरुवार को रजौन बाजार सहित पूरे प्रखण्ड क्षेत्र में माइकिंग के द्वारा लोगों को बैठक में उपस्थित होने का आह्वान किया गया है।


रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments