बांका:भक्त के साथ अब जमीन का भी मालिक होंगे भगवान। सरकार के इस निर्णय की इस खबर ने कई लोगो की नींद उड़ा दिया है। आज तक मंदिर की जमीन पर अपना दावा करने वाले कुछ लोगो की परेशानी काफी बढ़ गयी है। प्रखंड मुख्यालय में जहां दुर्गामंदिर परिसर की जमीन पर आज भी अतिक्रमणकारी जमे हुए है। वही दुर्गामंदिर के नाम से चांदन, औऱ रामपुर डूमरथर सहित कुछ अन्य जगहों पर जमीन है।जिसका खाता माता भगवती के नाम रहने के बाबजूद उसपर किसी परिवार का दावा है। जो उसकी उपज दुर्गामंदिर को नही देकर रोहिणी दुर्गामंदिर झारखंड के नाम अपने घरों में रख लेते है।जबकि प्रखंड मुख्यालय के बाजार में काली मंदिर की जमीन पर भी फर्जी कागजात के आधार पर अतिक्रमण हुआ है।साथ ही साथ रामपुर गांव में चांदन की ठाकुरवाड़ी के नाम से भी कुछ जमीन की जमाबंदी चल रही है।लेकिन इसकी जानकारी किसी को नही है।और उस जमीन पर दो पक्ष दावा कर रहा है। जिसका मामला भी दर्ज हो चुका है। इस प्रकार भगवान की जमीन पर अपना दावा करने वाले परिवार को अब सरकारी नोटिश का जबाब देना होगा। इस संबंध में सीओ प्रशांत शांडिल्य ने मोबाइल पर बताया कि सरकारी निर्देश का पालन करते हुए जमीन सरकार को उपलब्ध कराया जाएगा।उसकी सूची तैयार की जा रही है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...