दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभूगंज(बांका): थाना परिसर में शुक्रवार को थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत की अध्यक्षता में होली व शब ए बारात में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार राव, बीडीओ प्रभात रंजन, सीओ अशोक कुमार सिंह व राजस्व पदाधिकारी दुर्गेश कुमार दीपक मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जिसमें जनप्रतिनिधियों सहित बुद्धिजीवी नागरिकों ने भी भाग लिया। बैठक में थानाध्यक्ष ने शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपील कर कहा कि हिन्दू-मुस्लिम एक दूसरे से समन्वय और प्रेम भाईचारे के साथ पर्व को मनाएं। थानाध्यक्ष ने सभी लोगों से असामाजिक तत्वों तथा नशे की हालत में हुड़दंगियों के बारे में सूचित करने को कहा। साथ ही डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहने की बात कही। वही बीडीओ प्रभात रंजन ने कहा कि इस बार होलिका दहन और शब ए बारात दोनों एक ही दिन है, और मुस्लिम भाई कब्रिस्तान के लिए निकलते हैं और इसके लिए विशेष सतर्कता की सलाह दी। होली में अगर किसी के द्वारा मुस्लिम भाइयों को गलती से रंग पड़ जाए तो इसे अन्यथा नहीं लें। वही बैठक में उपस्थित लोगों ने होली के दिन चौक-चौराहों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के साथ होलिका दहन के समय पुलिस गश्ती करने की मांग की। जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों ने सुझाव को ध्यानपूर्वक सुना व उस पर अमल करने का पूर्णत: भरोसा दिलाया। लोगों ने यकीन दिलाया कि क्षेत्र में अमन शांति व नशा मुक्ति के लिए वह पुलिस का हर संभव सहयोग करेंगे। इस मौके पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष बालेश्वर सिंह,प्रखंड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष भानूप्रताप सिंह,जदयू नेता दिनेश मंडल, मुखिया मीनू सिंह, प्रदीप सिंह, शंभू यादव,अंकित कुमार, पूर्व मुखिया सदानंद सिंह,मो बदुद आलम,मो फिरदोस रजा, गुलाम नबी आजाद, मो वाजिद हुसैन, पुरूषोत्तम सिंह, सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...