पीओ और सीओ के बिना जरूरी काम बाधित

पीओ और सीओ के बिना जरूरी काम बाधित

 बांका:इन दिनों चांदन के सरकारी कार्यालय में काम के लिए लोगो को इंतजार करना पड़ रहा है। योजना मामले में पीओ पर मामला दर्ज होने के बाद उनके कार्यालय में ताला बंद है और पदाधिकारी गिरफ्तारी के डर से भूमिगत है। जिस कारण नये पंचायत प्रतिनिधि को किसी भी योजना पर काम करने की स्वीकृति नही मिली है। जिस कारण पुरानी योजना पर भी काम शुरू नही हो सका है। जबकि नयी योजना एक भी शुरू नही हो सकी है।इतना ही नही कनीय अभियंता के भी आरोपी बनाए जाने से वे भी लगातार फरार है। जिससे विकास कार्य पूरी तरह बाधित है। यही हालत सीओ के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण इलाजरत हालत में कार्यालय नही आने के कारण अंचल कार्यालय का सारा काम बंद है। जिस कारण इन दिनों चल रहे सर्वे में जरूरी के कई कागजात,सहित प्रमाणपत्र नही बन रहे है।वही अत्यधिक संख्या में अंचल कार्यालय में चल रहे जमीन विवाद का निपटारा नही हो पा रहा है। जबकि चांदन, भैरोगंज,और सुईया थाने के जनता दरबार मे भी किसी आवेदन पर सुनवाई नही हो पा रही है। जिससे आम लोगो को परेशानी हो रही है।  



Post a Comment

0 Comments