दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभूगंंज (बांका):थाना क्षेत्र में रफ्तार की कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। चालक की लापरवाही की वजह से अक्सर सड़क दुघर्टनाएं हो रही है। जबकि रफ्तार की कहर पर पुलिस व प्रशासन भी उदासीन बनी हुई है। इस क्रम में क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क दुघर्टना में तीन लोग जख्मी हो गए। जख्मी में पकरिया गांव के उत्तम कुमार सिंह (45) पिता स्व चक्रधर प्रसाद सिंह, सदानंद सिंह (48) शामिल हैं। स्थानीय लोगों की मदद से सोमवार को सभी जख्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंभूगंंज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां अस्पताल प्रभारी डाक्टर अजय शर्मा ने सभी जख्मी का इलाज किया। पहली घटना आरए डिग्री कॉलेज शंंभूगंंज के समीप नहर रोड पर हुई। जिसमें एक बाइक सवार ने साइकिल सवार को धक्का मारकर फरार हो गया। जख्मी उत्तम कुमार ने बताया कि एक बाइक पर तीन लोग बैठकर शंभूगंंज की तरफ आ रहा था। जहां उक्त जगह पीछे से ठोकर मार दिया। जिससे नहर किनारे खाई में गिरने से पैर एवं हाथ में गंभीर चोट पहुंची है। वहीं दूसरी घटना बांका-भागलपुर बोर्डर असरगंज की सीमा के पास हुई। जिसमें स्कूटी सवार सदानंद सिंह उक्त जगह एक मवेशी को बचाने के क्रम में असंतुलित होकर दुर्घनाग्रस्त हो गए। जहां सभी जख्मी का इलाज शंभूगंंज अस्पताल में सोमवार को किया गया।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...