विधायक ने अग्नि पीड़ितों के बीच पहुंचकर लिया जायजा एवं अंग वस्त्र का किया वितरण

विधायक ने अग्नि पीड़ितों के बीच पहुंचकर लिया जायजा एवं अंग वस्त्र का किया वितरण

रजौन, बांका : क्षेत्रीय विधायक सह राजद प्रदेश उपाध्यक्ष भूदेव चौधरी ने रविवार की शाम अपने कार्यकर्ताओं के साथ रजौन प्रखंड के चिलकावर गांव में पिछले दिनों हुई अग्नि कांड में पीड़ित परिवारों से जाकर मुलाकात किया। विधायक ने कहा कि विधानसभा सत्र में शामिल होने के कारण पीड़ित परिवारों से मुलाकात नहीं हो पाई थी, विधानसभा के शून्यकाल में भी पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा एवं आवास दिलाने की मांग की थी, जिसपर अंचलाधिकारी रजौन के द्वारा तत्काल आपदा राहत कोष से आर्थिक मदद भी मिला। रविवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ सभी घरों का मुआयना कर संबंधित अधिकारियों से बात कर अविलंब पीड़ित परिवारों को आवास योजना का लाभ देने को कहा।  साथ ही साथ सभी पीड़ित परिवारों को अंग वस्त्र प्रदान किया। पीड़ित परिवारों को पीने के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था नहीं थी जिस पर उन्होंने पीएचडी विभाग के अधिकारियों को फोन कर इस समस्या के समाधान हेतु कहा। विधायक ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना थी, साथ ही उन्होंने लोगों से आगलगी के बचाव के लिए सावधानी बरतने को कहा। मौके पर राजद नेता उदय सिंह, पूर्व मुखिया जवाहर यादव, पंचायत समिति सदस्य निलेश प्रसाद यादव, अरविंद यादव, प्रीतम सिंह, युवा राजद नेता नयन सिंह नटवर, संजय यादव, प्रियरंजन, सुमित कुमार, उमाशंकर कुशवाहा आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments