आनंदपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

आनंदपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

आनंदपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।

विमलेश कुमार सिंह का रिपोर्ट

आनंदपुर( बांका ) पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता एवं बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के निर्देश पर बीते रात्रि को एक  वारंटी को आनंदपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार। गिरफ्तारी अभियान का नेतृत्व आनंदपुर ओपी  अध्यक्ष  जितेंद्र कुमार के अलावे   अवर निरीक्षक सुनिल कुमार मंडल के संयुक्त रूप से छापामारी दल में सहयोगी के रुप में शामिल थे। गिरफ्तार अभियुक्त में आनंदपुर ओपी  क्षेत्र के बेहरार गांव के  ठाकुरी यादव के पुत्र कामेश्वर यादव को गिरफ्तार किया गया । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  अभियुक्त कुछ महीनों से फरार चल रहा था।पुलिस ने कई बार छापामारी की गई। लेकिन पुलिस को चकमा देकर  अभियुक्त फरार हो जाते थे । आनंदपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि  होली पर्व को लेकर नामजद अभियुक्त अपने गांव आया हुआ है । गुप्त सूचना के आधार पर बीते रात्रि सभी नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।

Post a Comment

0 Comments