कार एवं स्कूटी से शराब बरामद, तस्कर फरार
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया (बांका) कटोरिया थाना क्षेत्र के दुल्लीसार स्थित नैयासी टोले से मंगलवार को कटोरिया पुलिस ने एक कार एवं स्कूटी से अवैध शराब बरामद की। जानकारी के अनुसार कटोरिया- सुईया मुख्य मार्ग पर अबरखा के पास वाहन चेकिंग के दौरान सुईया पुलिस को देख एक कार का चालक गाड़ी को पीछे मोड़कर भागने लगा। सुईया पुलिस ने पीछा किया, लेकिन तस्कर पुलिस को चकमा देकर दुल्लीसार के पास मुख्य मार्ग से हटकर नैयासी टोले में घुस गया। मामले की सूचना मिलने पर कटोरिया प्रभारी थानाध्यक्ष महेश झा ने अपने सहयोगी सअनि जनार्दन सिंह के साथ दुल्लीसार के आसपास गावों में छानबीन की। इस दौरान नैयासी टोला से पुलिस ने शराब के साथ कार एवं एक स्कूटी को जब्त कर लिया। साथ ही मौके से 9 बोतल अंग्रेजी शराब एवं 2 बियर के केन बरामद की गई. पुलिस द्वारा जप्ती सूची बनाकर थाना में मध निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...