राजवनेश्वर नाथ धाम रजौन महाशिवरात्रि पूजा समिति की बैठक में आमद खर्च का दिया गया लेखा-जोखा

राजवनेश्वर नाथ धाम रजौन महाशिवरात्रि पूजा समिति की बैठक में आमद खर्च का दिया गया लेखा-जोखा

रजौन, बांका: रजौन थाना स्थित राजवनेश्वर नाथ धाम परिसर महाशिवरात्रि पूजा समिति की बैठक शुक्रवार को सिकंदर यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक महाशिवरात्रि पूजा संपन्न कराने में सहयोग राशि खर्च आदि का लेखा-जोखा पूजा समिति अध्यक्ष बासुकीनाथ सिंह, सचिन सह कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने रखा। पूजा समिति अध्यक्ष एवं सचिव ने कहा इस वर्ष बाजार से 27 हजार 797 सहित 89 हजार 67 रुपए सहयोग से प्राप्त हुए। समिति अध्यक्ष सचिव ने बताया गत वर्ष 2021 के महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर कुल सहयोग राशि 1 लाख 723 रुपए प्राप्त हुए थे। बैठक के पूर्व पूजा समिति द्वारा मंदिर परिसर में सत्यनारायण भगवान का पूजा अर्चना आदि संपन्न कराया गया था। सत्यनारायण प्रभु का पूजा प्रसाद सभी आगत अतिथियों, पूजा समिति के सदस्यों, थाना स्टाफ आदि को ग्रहण करवाया गया। पूजा समिति के अध्यक्ष ने बताया पूरे प्रखंड वासियों, धर्म प्रेमियों, बाजार वासियों के सहयोग से 5 मई 2022 से लेकर 13 मई 2022 तक उत्तम तिथि को देखते हुए नौ दिवसीय महारुद्र यात्रा आयोजन करने का विचार रखा गया है। जिसकी सहमति के लिए अगली बैठक में विचार विमर्श किया जाएगा। इस मौके पर बैठक में उपस्थित बाजार वासी विजय प्रसाद साह ने अपना उदगार व्यक्त करते हुए कहा सदियों से आ रही परंपरा मृत्यु भोज की समाप्ति के लिए समाज को जन जागृति करने का समय आ गया है। इसके लिए प्रखंड के सभी पंचायतों के गांव टोले कस्बे के लोगों को जन जागृति के माध्यम से मृत्यु भोज को बंद कराया जा सकता है। बैठक में रजौन पंचायत मुखिया रंजना देवी, सत्यनारायण प्रसाद सिंह, अवधेश झा, वीरेंद्र यादव, डीएन सिंह कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रोफेसर जय कुमार राणा, रघुवीर प्रसाद साह, विजय प्रसाद साह, प्रकाश कुमार पंकज, मनोज कुमार गुप्ता, महेंद्र ठाकुर, केदार मोदी, धनंजय झा, मनीष चौबे, प्राण कुमार, मंदिर के पुजारी उदय कांत झा, बजरंगी ठाकुर, डब्लू पंडित सहित पूजा समिति के सदस्य धर्म प्रेमी आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments