विद्युत ऊर्जा चोरी के मामले में रजौन थाने में तीन व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज

विद्युत ऊर्जा चोरी के मामले में रजौन थाने में तीन व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज

रजौन, बांका : विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी दल का गठन 9 मार्च को किया गया था। रजौन में गठित छापेमारी दल में अमरपुर प्रमंडल विद्युत आपूर्ति एसटीएफ सहायक अभियंता बरुन कुमार, रजौन प्रशाखा कनीय अभियंता राजीव रंजन, मानव बल उदय कांत पंझा, महेश देव मिश्र, राजीव कुमार आदि शामिल थे। विद्युत छापेमारी दल द्वारा कटियामा गांव के मोहम्मद अजमत पर 32 हजार 935 भवानीपुर-कठौन पंचायत अंतर्गत कठौन गांव के संजय पासवान पर 17 हजार 235 एवं इसी पंचायत के लीलातरी गांव के दिनेश साह पर 27 हजार 243 रुपए का फाइन किया गया है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments