केस उठाने की धमकी को लेकर घर से किशोरी को उठा ले गए आरोपित के परिजन

केस उठाने की धमकी को लेकर घर से किशोरी को उठा ले गए आरोपित के परिजन

रजौन, बांका : रजौन थाना क्षेत्र के लहोरिया गांव के मिथिलेश यादव की पत्नी रिंकू देवी ने अपने किशोरी पुत्री की सकुशल बरामदगी को लेकर एक मार्च से ही रजौन थाने की दरबारी कर रही है। रिंकू देवी ने अपने दिए गए आवेदन में बताया है कि 12 नवंबर 2020 को रजौन थाना कांड संख्या 450 के तहत डब्बा यादव एवं लवकुश यादव को आरोपित किया गया था। उस आरोपित में से डब्बा यादव जेल में बंद है। जिसका 4 मार्च को कोर्ट में सुनवाई होनी है। जबकि लवकुश यादव जेल से छूटकर आ कर केस केस उठाने की धमकी को लेकर मेरी किशोरी को अपरहण 1 मार्च को कर लिया गया है। रिंकू देवी ने बताया बंधन बैंक से 85 हजार राशि निकालकर घर में रखे थे। उस राशि को डब्बा यादव एवं लवकुश यादव ने घर में घुस कर ले लिया था। जिसका मामला 12 नवंबर 2020 को थाने में दर्ज कराई गई थी। उसी केस को उठाने का दबाव को लेकर मेरी किशोरी पुत्री को अपरहण कर ले गई है। आगे बताया है 1 मार्च से ही लगातार थाना की दरबारी कर रही हूँ। मेरी पुत्री कहां है किस परिस्थिति में है। कोई सुराग नहीं लग रहा है। घर परिवार वाले को तरह-तरह की चिंता सता रही है। थाने में अब तक मामला दर्ज नहीं हो सकने की स्थिति में रिंकू देवी सहित परिवार जनों का हौसला पस्त होते जा रहा है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments