संझा-श्यामपुर पंचायत के ग्राम कचहरी में होली एवं शव-ए-बारात को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

संझा-श्यामपुर पंचायत के ग्राम कचहरी में होली एवं शव-ए-बारात को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

 रजौन, बांका: होली एवं शव-ए-बारात पर्व को शांतिपूर्ण आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए संझा-श्यामपुर पंचायत के मकरमडीह गांव स्थित ग्राम कचहरी में सरपंच पति मनोज कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। शांति समिति के बैठक के दौरान मुख्यरूप से पुलिस इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण में होली के साथ-साथ शव-ए-बारात पर्व मनाने की दिशा में पुलिस प्रशासन को हर तरह से सहयोग करने की बात कही है। पुलिस इंस्पेक्टर एवं रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने होली पर्व के मौके पर डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध की बात कही। मालूम हो हिंदुओं का रंगोत्सव होली महापर्व 17 एवं 18 मार्च तथा अल्पसंख्यक समुदाय का शव-ए-बारात पर्व 19 मार्च को होने जा रहा है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन शांतिपूर्ण आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण में दोनों समुदाय का पर्व संपन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक का दौर लगातार जारी है। सोमवार को हुई इस शांति समिति की बैठक में मुखिया प्रतिनिधि परशुराम मंडल, पंचायत समिति प्रतिनिधि मनीष कुमार, सरपंच भवानी मिश्रा, उपमुखिया प्रतिनिधि वरुण पासवान, ग्राम स्वराज मोर्चा अध्यक्ष राजीव पासवान, जितेंद्र ठाकुर, कृष्ण कुमार साह, मोहम्मद इलियास सहित संझा-श्यामपुर के सभी पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे। हिंदुओं का होली एवं अल्पसंख्यक भाइयों का शव-ए-बारात पर्व शांतिपूर्ण सौहाद्रपूर्ण पूर्ण एवं आपसी भाईचारे के बीच संपन्न कराने के लिए रजौन को 50 की संख्या में बीएसएपी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस जवान की तैनाती शनिवार को ही कर दी गई है। मालूम हो होली के मौके पर विशेष रूप से संवेदनशील स्थान 13 माइल, पुनसिया, नवादा बाजार, बामदेव बाजार, राजावर मोड़ सहित अन्य संवेदनशील अतिसंवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारियों के अलावा काफी संख्या में बीएसएपी सहित अन्य सशस्त्र बलों की तैनाती करने की बात कही गई है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments