होली एवं शव-ए-बारात को लेकर आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए शांति समिति की हुई बैठक

होली एवं शव-ए-बारात को लेकर आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए शांति समिति की हुई बैठक

रजौन, बांका: होली एवं शव-ए-बारात पर्व को शांतिपूर्ण आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए रजौन एवं नवादा सहायक थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। नवादा सहायक थाना परिसर के शांति समिति की बैठक में सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन, पुलिस इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह, थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने संयुक्त रूप से नवादा सहायक थाना अंतर्गत पड़ने वाले चारों पंचायत के ग्राम वासियों को आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण में होली के साथ-साथ शव-ए-बारात पर्व मनाने की दिशा में पुलिस प्रशासन को हर तरह से सहयोग करने की भी बात कही गई है। सीओ, पुलिस इंस्पेक्टर एवं नवादा सहायक थाना अध्यक्ष दीपक पासवान ने स्पष्ट तौर पर शांति समिति के बैठक में उपस्थित प्रबुद्ध जनों सहित चारों पंचायत के ग्राम वासियों को बता दिया गया है किसी भी परिस्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं गुरुवार को ही रजौन थाना परिसर में भी शांति समिति की बैठक रखी गई थी। मौके पर उपस्थित बीडीओ राजकुमार पंडित, सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन, वरीय अवर निरीक्षक रामाकांत सिंह सिर्फ रहने की वजह से शांति समिति बैठक की अगली तिथि गुरुवार के स्थान पर शुक्रवार 11 मार्च कर दी गई है। नवादा सहायक थाना परिसर के शांति समिति की बैठक में रजौन उप प्रमुख गुड्डू राजा, रजौन मध्य जिला परिषद सदस्य सुमन कुमार पासवान, हरचंडी-अमहारा पंचायत मुखिया भैरों सिंह कुशवाहा, नवादा खरौनी पंचायत पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि दयाशंकर सिंह, धायहरना-महागामा पंचायत मुखिया मोहम्मद नेशात आवर, परमानंद सिंह,नंदलाल मंडल, उत्तम सिंह हड़तौड़ा सहित काफी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि प्रबुद्ध जन आदि उपस्थित थे। मालूम हो हिंदुओं का रंगोत्सव होली महापर्व 17 एवं 18 मार्च तथा अल्पसंख्यक समुदाय का शव-ए-बारात पर्व 19 मार्च को होने जा रहा है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन शांतिपूर्ण आपसे सौहार्द पूर्ण वातावरण में दोनों समुदाय का पर्व संपन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक का दौर लगातार जारी रखा है।

रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments