दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभूगंज(बांका): थाना क्षेत्र में होली पर्व में शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना के पुलिस पदाधिकारी ने असमाजिक तत्वों व उपद्रवियों पर कानूनी डंडा चलाना शुरू कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने क्षेत्र के विभिन्न गांव के 100 से भी अधिकअसमाजिक तत्वों व उपद्रवियों को चिन्हित कर उसके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करना शुरू कर दी है पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न गांवों के एक सौ लोगों के खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। इन लोगों में वैसे लोग शामिल हैं जिनके द्वारा होली के दौरान इलाके में अशांति फैलाने की आशंका जाहिर की गई है। इसमें वैसे लोग भी शामिल हैं जो पिछले साल होली के दौरान शांति भंग करने का प्रयास किया था।थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने बताया कि क्षेत्र में पुलिस गश्त भी लगातार की जा रही है। इलाके में पुलिस पूरी तरह चौकस बनी है। साथ ही उपद्रवियों व असमाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है.

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...