बुलेट सवार की ट्रक से टक्कर गंभीर हालत में जख्मी 

बुलेट सवार की ट्रक से टक्कर गंभीर हालत में जख्मी 

 बांका:चांदन-कटोरिया पक्की सड़क पर चांदन नदी पुल और जुगड़ी मोड़के बीच शुक्रवार शाम को एक ट्रक और बुलेट के आमने सामने सीधी टक्कर में एक युवक का एक पैर बुरी तरह जख्मी हो गया।बताया जाता है कि जख्मी युवक गंगेश राय 40 बर्ष अपने घर कुसुमजोरी पंचायत के फत्तेहपुर से देवघर अपनी बुलेट से देवघर जा रहा था। बुलेट शराब नशे की हालत में था।चांदन नदी पुल के पास सामने से आ रही एक ट्रक में सामने से टक्कर मार दिया। उसी वक्त सीओ प्रशांत शांडिल्य बांका से देवघर जाने के दौरान उसकी नजर जख्मी पर पड़ी।तो उन्होंने उसे उठा कर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक डां आसिफ ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक देख कर उसे देवघर रेफर कर दिया। पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गयी जिसमे स अ नि अर्जुन कुमार अन्नू द्वारा जब्त ट्रक को अपने कब्जे में लिया।जबकि चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया है।ट्रक में सीमेंट लोड है। 



Post a Comment

0 Comments