हीरालाल वॉलीबॉल क्लब द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में गोड्डा की टीम ने कौशलपुर को किया पराजित

हीरालाल वॉलीबॉल क्लब द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में गोड्डा की टीम ने कौशलपुर को किया पराजित

रजौन, बांका : प्रखण्ड क्षेत्र के कठचातर-लीलातरी पंचायत अंतर्गत भूसिया गांव में हीरालाल वॉलीबॉल क्लब एवं नवयुवक संघ भूसिया के तत्त्वाधान में आयोजित दो दिवसीय डे-नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट के दौरान मंगलवार की देर रात्रि फाइनल मैच में गोड्डा की टीम ने कौशलपुर को 3-0 अंक से हराया। टूर्नामेंट का खिताब विजेता टीम गोड्डा को मिला साथ ही विजेता एवं उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को आयोजकों द्वारा दीवार घड़ी से पुरस्कृत भी किया गया। मालूम हो सोमवार को प्रोन्नत मध्य विद्यालय भूसिया के प्रांगण में इस वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन भूतपूर्व मुखिया सह खेल प्रेमी नरेश मोहन पांडेय द्वारा फीता काटकर किया गया था। जानकारी के अनुसार इस टूर्नामेंट में बांका एवं भागलपुर जिला के साथ साथ पड़ोसी राज्य झारखण्ड के गोड्डा के टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें भूसिया ए एवं बी, कौशलपुर, परसा, जोठा, कठरंग, घोघा, महादेवपुर, बांका, बौंसी, गोड्डा, बनियाचक, पीरपैंती की टीम शामिल हुई थी। मालूम हो टूर्नामेंट का पहला मैच भूसिया ए बनाम बौंसी टीम के बीच सोमवार को उद्घाटन सत्र के दौरान खेला गया था। जिसमें भूसिया ने बौंसी को 2-1 अंक से हराया था। इस वॉलीबॉल टूर्नामेंट में एम्पायर के रूप में भूसिया के अमरेंद्र कुमार सिंह एवं पीयूष कुमार तथा स्कोरर के रूप में ब्रजेश कुमार ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए नवयुवक संघ भूसिया एवं समस्त ग्रामवासी सहयोग कर रहे थे।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments