रजौन, बांका: बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना द्वारा आयोजित शैक्षणिक सत्र- 2021-2022 का विद्यालय आधारित मूल्यांकन (बीबीए) वार्षिक परीक्षा मूल्यांकन 2022 का प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में सोमवार 7 मार्च से प्रारंभ हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम दिन प्रथम पाली 10 से 12 बजे के बीच वर्ग पंचम एवं अष्टम कक्षा के बच्चों का भाषा हिंदी, उर्दू एवं बंगला विषय की परीक्षा ली गई। द्वितीय पाली 1 से 3 बजे के बीच अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली गई। बीआरसी से बीईओ कुमारी कंचन लता के हवाले से बीआरपी संजय कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दिन प्रथम पाली में वर्ग कक्षा पंचम में 3444 एवं द्वितीय पाली अष्टम कक्षा में 3388 बच्चों ने भाग लिया है। साथ ही बीआरपी ने यह भी बताया कि प्रखंड में 109 प्राथमिक विद्यालय एवं 73 मध्य विद्यालय है। जिसमें एक से पंचम कक्षा के लिए 23 हजार 261 तथा छठा से अष्टम कक्षा में 11 हजार 933 बच्चों का नाम प्रारंभिक विद्यालयों में अंकित है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा जारी प्रोग्राम लिस्ट के अनुसार वर्ग पंचम एवं अष्टम 7 से 10 मार्च तथा वर्ग कक्षा 1 से चतुर्थ एवं छठा सप्तम का 25 से 29 मार्च तक विद्यालय आधारित मूल्यांकन शैक्षणिक सत्र 2021-2022 के बीच संपन्न कराई जानी है। प्रथम दिन विद्यालय आधारित मूल्यांकन बीबीए का रजौन कन्या मध्य विद्यालय पहुंचकर जायजा लिया गया। जायजा लेने के क्रम में विद्यालय प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह ने बताया वर्ग कक्षा 5 में 26 एवं अष्टम कक्षा में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की छात्रा लगाकर कुल 90 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुई है। विद्यालय आधारित मूल्यांकन के क्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह, वरीय शिक्षक श्यामसुंदर ठाकुर, संजय कुमार रजक, रूबी कुमारी, शिक्षा सेवक अरविंद कुमार रजक संजय कुमार रजक सहित 12 में से 10 शिक्षक कदाचार मुक्त माहौल में अपने-अपने वर्ग कक्ष में वार्षिक परीक्षा ले रहे थे। विद्यालय प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह ने बताया 2 शिक्षक में से एक शिक्षक जयशंकर प्रसाद विद्यार्थी प्रखंड निर्वाचन कार्यालय एवं माधवी कुमार की मातृत्व अवकाश पर है। विद्यालय में रसोईया मध्यान भोजन की तैयारी को लेकर चावल को निखार रही थी। वहीं आलू को काटकर पानी देकर साफ कर रही थी। सुंदर सुपाच्य माहौल में मध्यान भोजन तैयार करने में जुटी हुई देखी गई। मंगलवार को वर्ग कक्षा पंचम एवं अष्टम के बच्चों का प्रथम पाली में गणित एवं द्वितीय पाली में पर्यावरण तथा सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली जाएगी।
रिपोर्ट:केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...