प्रमाणीकृत दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड निर्माण के लिए प्रखंड मुख्यालय आईटी भवन परिसर में एक दिवसीय शिविर सोमवार को

प्रमाणीकृत दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड निर्माण के लिए प्रखंड मुख्यालय आईटी भवन परिसर में एक दिवसीय शिविर सोमवार को

रजौन, बांका: डीएम सुहर्ष भगत के आदेश पर प्रमाणीकृत दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड निर्माण के लिए 7 मार्च सोमवार को प्रखंड मुख्यालय आईटी भवन स्थित आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन लिया जाएगा। डीएम सुहर्ष भगत के आदेश पर बीडीओ राजकुमार पंडित ने इस कार्य की सफलता के लिए 18 पंचायत के दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए प्रखंड में पदस्थापित 9 डाटा इंट्री आपरेटर, 7 कार्यपालक सहायक सहित सिंहनान एवं खैरा पंचायत के विकास मित्र की तैनाती की गई है। बीडीओ राजकुमार पंडित ने बताया 1 अप्रैल 2021 से ऑफलाइन निर्गत दिव्यांग जनों का प्रमाण पत्र मान्य नहीं है। तथा दिनांक 1 अप्रैल 2021 के उपरांत केवल ऑफलाइन निर्गत सत्यापित दिव्यंग्नता प्रमाण पत्र ही मान्य है। ऑफलाइन निर्गत दिव्यांग प्रमाण पत्रों की ऑनलाइन नहीं होने की स्थिति में यूडीआईडी कार्ड क्या भाग में ऑफलाइन प्रमाणीकरण दिव्यांगजन सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजना का लाभ प्राप्त करने से वंचित रह जाएगा। अतः उपरोक्त स्थिति को गंभीरता के मद्देनजर देखते हुए शत प्रतिशत दिव्यांग जनों को यूडीआईडी बनाने के लिए दिव्यांग जनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र के साथ आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र के साथ दो पासपोर्ट साइज का फोटो लेटर शिविर में आने के लिए कहा गया है। जिससे कि दिव्यांग जनों का पोर्टल पर पंजीकृत किया जाएगा। इस स्थिति में बीडीओ शत प्रतिशत शिविर का लाभ लेते हुए दिव्यांग जनों को अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र या पहचान पत्र एवं दो फोटो के साथ 7 मार्च सोमवार को आयोजित विशेष शिविर का लाभ लेने के लिए कहा है। अन्यथा दिव्यांगजन विभिन्न कल्याणकारी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने से वंचित रह जाएगा।
रिपोर्ट:केआर राव 


Post a Comment

0 Comments