श्रीकृष्ण-सुदामा मिलन के साथ रजौन के लीलातरी में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सम्पन्न

श्रीकृष्ण-सुदामा मिलन के साथ रजौन के लीलातरी में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सम्पन्न

रजौन, बांका : प्रखण्ड क्षेत्र के कठचातर-लीलातरी पंचायत अंतर्गत लीलातरी गांव में 24 फरवरी दिन गुरुवार से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का समापन बुधवार को कृष्ण-सुदामा प्रसंग के बाद हवन यज्ञ, मंगल आरती एवं कीर्तन-भजन के साथ शांतिपूर्ण माहौल में हो गया। बता दें कि श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन से लीलातरी एवं आसपास का वातावरण काफी भक्तिमय हो गया था, वहीं कथा की समाप्ति के बाद लोगों में काफी मायूसी देखी गई। बुधवार को कृष्ण-सुदामा चरित कथा प्रवचन के दौरान सभी श्रद्धालु काफी भावुक एवं गमगीन दिखे। बता दें कि कथा के छठे दिन मंगलवार को रात्रि में महारास, कंस उद्धार एवं भगवान कृष्ण और रुक्मिणी विवाह प्रसंग का आयोजन हुआ था। कथा समापन की बेला में कथाव्यास पंडित फणीभूषन पाठक जी महाराज ने समस्त लीलातरी ग्रामवासियों से हमेशा सौहाद्रपूर्ण वातावरण में रहने तथा आपसी भाईचारे के साथ सामाजिक एकता व सद्भावना अक्षुण बनाए रखने की अपील की है। मालूम हो लीलातरी में श्रीमद्भागवत कथा संपूर्ण ग्राम वासियों के सहयोग से सेवानिवृत्त पंचायत सचिव सह पंचायत सेवक शशि प्रसाद सिंह, धर्मपत्नी नीलम देवी, सुपुत्र सुदर्शन प्रसाद सिंह करवा रहे थे। इस सप्ताह ज्ञान यज्ञ को शांतिपूर्ण एवं सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए यज्ञ आयोजनकर्ता के साथ-साथ ग्रामीण अजीत कुमार राव, भानू भारती, आशुतोष कुमार, गौतम कुमार, मनीष कुमार, नवीन प्रसाद सिंह, श्याम बिहारी सिंह, अनंत कुमार सिंह सहित समस्त लीलातरी ग्रामवासी सहयोग कर रहे थे।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments