चिलकावर के अग्नि पीड़ितों के बीच सीओ ने चेक का किया वितरण

चिलकावर के अग्नि पीड़ितों के बीच सीओ ने चेक का किया वितरण

रजौन, बांका : शनिवार 12 मार्च को प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन परिसर में सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन ने चिलकावर-असौता पंचायत के वार्ड नम्बर 7 अंतर्गत चिलकावर गांव के तेली टोला के 15 घर के अग्नि पीड़ितों के बीच 9800 रुपए का चेक का वितरण किया गया है। मालूम हो विद्युत शार्ट सर्किट से 5 मार्च शनिवार को ही तीन बजे आग लगने से 24 गरीब परिवारों का घर जलकर नष्ट होने की जानकारी सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन ने ही दिया था। सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन ने बताया पूरी तरह से वेरीफाई करने के बाद 24 घर के स्थान पर 15 घर ही जला  पाया गया। इस स्थिति में आपदा राहत कोष से प्राप्त 15 घरों के अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच 9800 रुपए के हिसाब से चेक शनिवार 12 मार्च को उपलब्ध करा दी गई है। सीओ ने बताया इसके पूर्व भी सभी अग्नि पीड़ितों को उसी दौरान खाद्यान्न, प्लास्टिक एवं करीब 30 हजार रुपए का वस्त्र आदि प्रदान करवाया जा चुका था। यहां तक आगे बढ़ चढ़कर सकहारा पंचायत मुखिया अमृता देवी ने भी अग्नि पीड़ितों की माली हालत देखकर पूर्व मुखिया अरुण कुमार सिंह,जालंधर प्रसाद यादव,मृत्युंजय कुमार निवर्तमान अध्यक्ष मृत्युंजय यादव आदि के माध्यम से 25 अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच 5 केजी चावल, 2 केजी चूड़ा,एक-एक केजी चीनी नमक के अलावे साबुन, बिस्कुट आदि प्रदान करवाया गया था।सभी खाद्य सामग्री मुखिया ने बंद पैकेट में पैक किया हुआ वितरण करवाया गया था। चेक वितरण के क्रम में शनिवार 12 मार्च को प्रमुख प्रतिनिधि रणविजय सिंह,दक्षिणी जिला परिषद सदस्य मुकेश कुमार सिंह पंचायत समिति सदस्य निलेश कुमार,मुखिया प्रतिनिधि नंदलाल कापरी, प्रेम शंकर साह सहित काफी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित थे। मालूम हो 5 मार्च को विद्युत शार्ट सर्किट से आग लगने की सूचना मिलते ही सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन ने अग्नि अग्निशामक को सूचना देकर बाराहाट से दो अग्निशमन वाहनों एवं पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नंदलाल कापरी, पंचायत समिति सदस्य निलेश कुमार,स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता नयन सिंह नटवर, प्रेम शंकर साह, विनय सिंह,पप्पू मंडल सहित अन्य के सहयोग से आग बुझाने का हर संभव प्रयास किया गया, लेकिन इस बीच देखते ही देखते भीषण आग से 24 घर जलकर नष्ट हो गया था। सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन ने बताया आग लगने से चिलकावर गांव के वार्ड नम्बर 7 अंतर्गत तेली टोला के भिखारी यादव, मुनीलाल यादव, पवन यादव, गुण सागर यादव, विनोद यादव, हंसराज पोद्दार, संतोष पोद्दार, बिट्टू पोद्दार, विनोद पोद्दार, फंटूश पोद्दार, गोपाल पोद्दार, सुखवेंद्र पोद्दार, सुभाष, भिखारी पोद्दार, राजकुमार पोद्दार, सिकंदर पोद्दार, मैनेजर पोद्दार, मंटू पोद्दार, सुदामा देवी, गौतम पोद्दार, शंभू मंडल, राम विलास मंडल दिलीप यादव एवं नरेश साह का घर जलने की जानकारी अग्नि पीड़ित परिवारों द्वारा 5 मार्च को बताई गई थी, लेकिन राजस्व कर्मचारियों द्वारा गहराई से जांच के क्रम में 24 के स्थान पर 15 परिवार का ही घर जलने की बात की पुष्टि हुई। जिसे 12 मार्च शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन परिसर में अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच 9800 रुपए के हिसाब से प्रति अग्नि पीड़ितों को चेक प्रदान किया।वहीं, सांसद पीए सानू एवं जदयू विधानसभा मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार चौधरी ने बताया कि शनिवार को सांसद गिरधारी यादव ने अग्निपीड़ितों के बीच पहुंचकर जायजा लेने के क्रम में ही वरीय अधिकारियों को फोन से संवाद कर आपदा राहत के तहत सहायता राशि के रूप में चेक वितरण करने कहा गया था। जिसके सार्थक पहल पर अग्नि पीड़ितों के बीच 8 दिन के अंदर आपदा राहत कोष से प्राप्त आवंटन को देखते हुए अग्निपीड़ितों के बीच सीओ द्वारा शनिवार को राहत सामग्री के अलावे चेक मुहैया करवा दिया गया है। वहीं राजद नेता नयन सिंह नटवर आदि ने बताया स्थानीय राजद विधायक भूदेव चौधरी द्वारा विधानसभा के सत्र के क्रम में आवाज बुलंद किया गया था। स्थानीय राजद विधायक भूदेव चौधरी के विधानसभा सत्र में उठाए गए सवाल का परिणाम ही है कि अग्निपीड़ितों के बीच तुरंत राहत सामग्री से संबंधित चेक का वितरण करवा दिया गया।

रिपोर्ट:केआर राव 


Post a Comment

0 Comments