टीबी उन्मूलन अभियान को लेकर सीएचसी में हुई बैठक

टीबी उन्मूलन अभियान को लेकर सीएचसी में हुई बैठक

रजौन, बांका : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन में सोमवार को टीबी उन्मूलन अभियान को लेकर एक बैठक सम्पन्न हुई. आयोजित बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन, बीसीएम शिवपूजन साह, तकनीशियन चंद्रशेखर चौधरी के साथ-साथ बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक के दौरान बताया गया कि 2025 तक टीवी मुक्त भारत बनाने का लक्ष्य है। बैठक में आगे बताया गया कि जो भी टीवी के संदेहास्पद मरीज हैं उसकी जांच कर लक्षण पाए जाने पर उसे मुफ्त दवाई दी जाएगी। स्वास्थ्य प्रबंधक श्री रंजन ने बताया कि टीवी मरीज को प्रतिमाह 5 सौ रुपए प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा, जबकि आशा कार्यकर्ता को एक हजार रुपए प्रोत्साहन राशि के तौर पर दिया जाएगा। इस बैठक में ओड़हारा पंचायत के मुखिया प्रवीण कुमार सिंह सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments