बांका:चांदन थाना में इन दिनों बिना पैसे का कोई कागज नही लिया जाता है।इतना ही नही न्यायालय से निर्गत वारंट को दिखाकर 2000 लेकर आधार कार्ड के साथ थाना आने को कहा जाता है। वही एक बार फिर निजी वाहन रख कर पक्की सड़को पर वसूली अभियान चलाया जा रहा है।यह मामला उस वक्त उजागर हुआ जब प्रखंड के नावाडीह निवासी कालेश्वर तुरी को सरकार से मिले बंदोबस्त जमीन पर कुछ दंबग द्वारा निर्माण कराया जा रहा था।उसकी रोकथाम के लिए उसने सीओ औऱ थाने को आवेदन दिया। सीओ ने जब थाना को लिखित आदेश देकर काम रोकने को कहा तो पुलिस द्वारा उस आदेश को भी मानने से इंकार कर दिया गया।लाचार होकर सीओ ने कालेश्वर तुरी को एसडीएम के न्यायालय में 144 करने को कहा। उक्त फरियादी ने एसडीएम के न्यायालय में 144 करने के बाद उसकी एक प्रति न्यायालय के आदेश से सीओ को दिया। जबकि दूसरी प्रति थाना को देने गया तो एक ए एस आई ने राशि की मांग कर दिया।जब इसने देने से इंकार किया तो उसने एसडीएम के आदेश का कागज फेंक दिया। औऱ कहा कि जब वकील पैसा लिया तो हम क्यो नही लेगे पैसा नही दोगे तो वकील को कह दो जमीन पर जाकर काम रोक देगा।हम लोग बिना पैसा जमीन पर नही जाएंगे। वही तुर्की, झाझा,पैलवा,बिहारो के कुछ वारंटी ने पुलिस के डर से नाम नही छापने की शर्त पर बताया कि पुलिस घर पर जाकर न्यायालय का जमानतीय वारंट दिखाती है।और 2000 रु और आधार कार्ड लेकर थाना बुलाती है और कहती है जमानत दे देंगे।इस संबंध में जब थानाध्यक्ष नसीम खान से जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि उनके पास इस प्रकार की कोई शिकायत नही मिली है।फिर भी हम अपने स्तर से पता कर सही पाए जाने पर वरीय पदाधिकारियो से शिकायत की जाएगी।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...