रजौन थाने में आयोजित जनता दरबार में भू-विवाद से सम्बंधित मिले आधे दर्जन आवेदन

रजौन थाने में आयोजित जनता दरबार में भू-विवाद से सम्बंधित मिले आधे दर्जन आवेदन

रजौन, बांका : मार्च माह 2022 के प्रथम शनिवार को रजौन थाना परिसर में सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन, पुलिस इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह एवं प्रभारी अंचल निरीक्षक बालमुकुंद दास के संयुक्त नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में सरकारी भूखंड पर अवस्थित कुंए को भरने से संबंधित मामला धौनी-बामदेव पंचायत अंतर्गत आसमानी चक गांव के शंकर प्रसाद सिंह ने ग्रामीणों का सामूहिक आवेदन दिया है। इस प्रकार बथानिया गांव के रंजीत कुमार सिंह, मंझौनी गांव के शंकर प्रसाद सिंह सहित आधे दर्जन आवेदन प्राप्त हुए हैं। मार्च माह के प्रथम शनिवार को भी खैरा पंचायत के खैरा गांव की उमा देवी, सोनी देवी एवं वीणा देवी ने बताया तीनों गोतनी के नाम से खैरा मौजा में खाता- 117, खसरा- 606 रकवा- 0.06.33 जमीन की खरीदगी 25 अगस्त 2021 को किया गया था। जिस जमीन का भौलीदार बाय-जबरन कब्जा करते हुए उल्टे झूठे केस में फंसाने का मामला को लेकर आई हुई थी। जनता दरबार में मौके पर उपस्थित सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन ने खरीदी गई जमीन पर विपक्षियों परेशान नहीं करने के लिए कहा गया है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments