सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

रजौन, बांका : रजौन एवं बाराहाट दो थाना के सीमा पर अवस्थित पुनसिया-इंग्लिशमोड़ सड़क मार्ग में सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना करीब 11-12 बजे के आसपास की बताई जा रही है। मृतक की पहचान रजौन थाना क्षेत्र के महादेवपुर ग्राम निवासी अरविंद कुमार सिंह के छोटे पुत्र छोटू कुमार (18 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतक छोटू कुमार इस वर्ष बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में साइंस संकाय से द्वितीय स्थान से उतीर्ण हुआ था। बताया जाता है कि मृतक सोमवार को सुबह रजौन एवं अमरपुर थाना क्षेत्र के सीमा पर चांदन नदी तट पर अवस्थित क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिर ज्येष्ठगौर नाथ महादेव मंदिर पूजा करने गया था, पूजा करके वापस आने के क्रम में पुनसिया-इंग्लिशमोड़ सड़क मार्ग में कमलपुर मोड़ के समीप कतरिया नदी पुल पर तेजरफ्तार में आ रहे बाइक से संतुलन खोते हुए बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त होकर बाइक के साथ नदी में जा गिरा, जिसमें वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। बताया जा रहा है कि उसके साथ बाइक पर एक अन्य भी कोई सवार था, लेकिन उसका पता नहीं चल सका है। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों व परिजनों की मदद से गंभीर रूप से जख्मी छोटू को तत्काल किसी प्राइवेट नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार कराया गया, इसके बाद अत्यंत गंभीर स्थिति में उसे भागलपुर इलाज के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक अपने माता पिता और बड़े भाई के साथ रजौन बाजार के शांति नगर मुहल्ले में ही किराए पर रहकर पढ़ाई करता था. मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था। घटना के बाद मृतक का शव जैसे ही महादेवपुर पहुंचा, गांव में कोहराम मच गया। मृतक के पिता अरविंद कुमार चौधरी, मां शबनम देवी, दादा तेज नारायण चौधरी, दादी गायत्री देवी समेत सभी परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments