इंटरमीडिएट कला संकाय की जिला टॉपर प्राची प्रिया के घर बधाई देने वालों का लगा तांता

इंटरमीडिएट कला संकाय की जिला टॉपर प्राची प्रिया के घर बधाई देने वालों का लगा तांता

रजौन, बांका : रजौन प्रखंड अंतर्गत दीप नारायण सिंह महाविद्यालय भूसिया रजौन की छात्रा प्राची प्रिया ने इंटरमीडिएट कला संकाय की परीक्षा में 89% अंक लाकर जहां अपने गांव-समाज व परिजनों का नाम रौशन किया है वहीं अपने डीएन सिंह महाविद्यालय का भी नाम भी गौरवांवित किया है। बता दें कि बुधवार को बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 के नतीजे घोषित होने के बाद डीएन सिंह महाविद्यालय की छात्रा प्राची प्रिया कला संकाय में 500 में से 445 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनी है। छात्रा प्राची प्रिया मूलतः रजौन प्रखण्ड के ओड़हारा पंचायत अंतर्गत कटिया-जगदीशपुर के कपड़ा व्यवसाई अरुण कुमार केसरी एवं सविता कुमारी की पुत्री है। मालूम हो कि छात्रा ने इससे पूर्व मैट्रिक परीक्षा 2020 में भी जिला में प्रथम स्थान लाई थी, जिसके लिए छात्रा को बिहार दिवस के अवसर पर वर्ष 2021 में जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था, वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में भी जिला में प्रथम स्थान लाने पर जहां माता-पिता सहित समस्त परिजनों में खुशी की लहर देखी जा रही है, वहीं यह सूचना आग की तरह फैलते ही छात्रा के घर पर बधाई देने के लिए सगे-संबंधियों सहित आसपास से जनप्रतिनिधियों का भी आना लगातार जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को ओड़हारा पंचायत के मुखिया प्रवीण कुमार सिंह भी छात्रा को बधाई देने उसके घर पहुंचे और छात्रा को अपने हाथों से मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।वहीं डीएन सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जीवन प्रसाद सिंह ने छात्रा से फोन पर बात कर बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments