श्रृंगार पूजन महोत्सव शुरू

श्रृंगार पूजन महोत्सव शुरू

 अमरपुर से दीपक की रिपोर्ट


अमरपुर  ( बांका ): पवई गांव स्थित मां पवोरनी स्थान में मंगलवार को तीन दिवसीय श्रृंगार पूजन महोत्सव शुरू हो गया । जिसमें पवई, जानकीपुर, पवई डीह, भलूआर सहित आसपास के गांवों के लगभग पांच सौ अधिक लोग शामिल हुए । जहां पंडित अमित कुमार पाण्डेय की अगुआई में विद्वान पंडितों के टोली द्वारा वैदिक ऋचाओं एवं मंत्रोच्चारण के साथ श्रृंगार पूजा का शुभारंभ किया । अटल बिहारी, सोनी चौधरी आदि ने बताया गया फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथी को मां पवोरनी स्थान में श्रृंगार पूजा सैकड़ो वर्ष से किया जा रहा है । इसी तिथी को गो रूपणी पष्ठी पर्व भी मनाया जाता है ।  आदि ने बताया पवोरनी श्रृंगार पूजा महोत्सव में तीन दिनों तक चंडी पाठ एवं त्रिदिवसीय संकीर्तन का भी आयोजन किया गया है । धार्मिक अनुष्ठान में आचार्य के रूप में पप्पू पाण्डेय पत्नी के साथ थे। इस अवसर पर अमित कुमार, ब्रजेश पाण्डेय,बासूकी दास, महेंद्र दास, राजकुमार साह सहित पूजा समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments