मानसिक तनाव में आकर महिला ने की खुदकुशी

मानसिक तनाव में आकर महिला ने की खुदकुशी

रजौन, बांका : रजौन थाना क्षेत्र के खैरा में मानसिक तनाव में आकर एक महिला की खुदकुशी का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खैरा ग्राम निवासी रामलखन यादव की 27 वर्षीय पत्नी अष्टमी देवी ने शुक्रवार को देर रात अपने घर में खुदकुशी कर ली है। घटना की जानकारी के बाद शनिवार को रजौन थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दी गई है। वहीं ग्रामीण सूत्रों के अनुसार मृतका के पति बाहर रहते हैं, मृतका की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, वह अपने ससुराल वालों से भी अलग-थलग रहती थी, वह बिहार पुलिस की तैयारी के लिए अपने सारे गहने-आभूषण बेच दी थी, बताया जा रहा है कि वह बिहार पुलिस के परीक्षा में सफलता भी पा ली थी और हाल ही में जॉइनिंग भी होने वाली थी। होली से दो दिन पूर्व ही वह अपने मायके बौंसी प्रखण्ड के सिकंदरपुर से वापस खैरा आई थी। मृतका के मायके वालों ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि उसकी बेटी से उनलोगों को कोई मतलब नहीं है, वह मायके से तीन दिन पूर्व ही निकली थी। रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने मृतका के मायके के परिजनों के बयान पर यूडी केस दर्ज कर ली है।


रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments