महगामा-धोरैया मुख्य मार्ग में अवस्थित नवादा बाजार में सड़क किनारे अतिक्रमित जमीन को खाली कराने के लिए सीओ से लेकर वरीय अधिकारियों तक से लोगों ने लगाई गुहार

महगामा-धोरैया मुख्य मार्ग में अवस्थित नवादा बाजार में सड़क किनारे अतिक्रमित जमीन को खाली कराने के लिए सीओ से लेकर वरीय अधिकारियों तक से लोगों ने लगाई गुहार

रजौन, बांका : जगदीशपुर-सन्हौला सड़क मार्ग स्थित महागामा मोड़ से महागामा भाया नवादा बाजार होते हुए धोरैया सड़क मार्ग का चौड़ीकरण के साथ-साथ पक्कीकरण कराने की मंजूरी सरकार द्वारा मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त सड़क का चौड़ीकरण पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल बांका की ओर से करवाया जा रहा है। आरसीडी पथ निर्माण विभाग द्वारा करीब 22 करोड़ रुपए की राशि से 19.2 किलोमीटर होनी है। आरसीडी पथ निर्माण विभाग द्वारा सड़क के चौड़ीकरण का जिम्मेदारी बांका के अनिल कुमार सिंह को संवेदक का दायित्व सौंपा गया है। संवेदक अनिल कुमार सिंह द्वारा सड़क चौड़ीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर जेसीबी बुलडोजर के माध्यम से महागामा मोड़ से लेकर नवादा बाजार तक प्रारंभ कर दी गई है। सड़क चौड़ीकरण के बारे में नवादा बाजार सहित सड़क से लाभान्वित मिलन कुमार, नितेश कुमार, निलेश कुमार, नवादा खरौनी पंचायत के वार्ड नंबर 1 की वार्ड सदस्या पुष्पा देवी, नूतन देवी, रंभा देवी, बीणा देवी, देवी देवी, विनोद कुमार चौधरी, मदन गोपाल सिंह, अरविंद प्रसाद सिंह, जितेंद्र मांझी, अशोक साह, विजय कुमार साह, पुतुल देवी, मंटू चौधरी, किशोर शर्मा, संगीता देवी सहित करीब 4 दर्जन पुरुष एवं महिलाओं ने सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन, डीएम सुहर्ष भगत, स्थानीय विधायक भूदेव चौधरी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आवेदन देकर गुहार लगाते हुए नवादा बाजार-कोल्हनी नदी पुल सह नवादा बाजार चौक के दक्षिण-पूर्व दिशा में नवादा बाजार सड़क मार्ग होते हुए नवादा पेट्रोल पंप तक सड़क के दोनों ओर बिहार सरकार सड़क की अतिक्रमित जमीन को खाली कराने की मांग की है। सड़क से लाभान्वित ग्रामीणों ने अपने आवेदन में कहा है कि महागामा से भाया नवादा बाजार होते हुए धोरैया सड़क का चौड़ीकरण होने जा रहा है। इसी संदर्भ में कहना है कि नवादा बाजार चौक से लेकर पेट्रोल पंप तक के बीच में सड़क बनाने के लिए जो सरकारी जमीन उपलब्ध है उसकी मापी करा कर ठीक बीच दोनों तरफ सड़क निर्माण कार्य करवाया जाए। प्रेषित आवेदन में कहा है सड़क के पश्चिमी हिस्से में बिहार सरकार की बहुत कम अतिक्रमित जमीन है। जबकि सड़क के पूरब की तरफ बहुत ही अधिक जमीन उपलब्ध है। इस स्थिति में बीच सड़क का केंद्र बिंदु लेकर सड़क की पैमाइश कराई जाए तो निर्माण कार्य के दरमियान बहुत से गरीब गुरबा लोग बेघर होने से बच जाएंगे। ऐसी स्थिति में स्थल निरीक्षण कर सरकारी अमीन से जमीन पैमाइश कर उचित निर्माण कार्य कराने की मांग की है। पथ निर्माण विभाग आरसीडी बांका सह सड़क संवेदक अनिल कुमार सिंह ने बताया महागामा मोड़ से लेकर धोरैया 19.2 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण 22 करोड़ से लेश करते हुए 19 करोड़ रुपए की लागत से सड़क का दोनों साइड 10-10 फीट चौड़ीकरण के अलावे उसी में से दोनों साइड गुजरने वाले गांव एवं नवादा बाजार सड़क पर नाला का भी निर्माण कराना है। सड़क चौड़ीकरण संवेदक अनिल कुमार सिंह ने बताया नवादा बाजार सड़क के दोनों साइड चौड़ीकरण कराने के उद्देश्य अधिक्रमित जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन को भी आवेदन दिया गया है। संवेदक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि नवादा बाजार सड़क के दोनों ओर सड़क की जमीन अतिक्रमित रहने की वजह से कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। अतिक्रमित जमीन को संवेदक द्वारा बुलडोजर के माध्यम अतिक्रमण मुक्त कराना भी प्रारंभ कर दिया है। सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन ने बताया कि सड़क से लाभान्वित ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन को गंभीरता से लेते हुए सरकारी अमीन से मापी करा कर अतिक्रमण जमीन को हटाने की दिशा में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments