दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभूगंज (बांका): थाना क्षेत्र के हरिवंशपुर तिलडीहा दुर्गा मंदिर परिसर से मंगलवार को एक श्रद्धालु का बाइक चोरी हो गया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कैथा गांव के सतीश मंडल पिता लखन लाल मंडल मंगलवार को परिवार के साथ हरिवंशपुर तिलडीहा दुर्गा मंदिर पुजा अर्चना करने अपने बाइक से गया था, और बाइक को बाहर लगा दिया था। सतीश मंडल ने बताया कि जब पुजा अर्चना कर बाहर आये तो बाइक नहीं था। उन्होंने बताया कि खोज बीन किये लेकिन बाइक का कही पता नहीं चला।पिड़ित द्वारा बुधवार को थाना में अज्ञात चोरों द्वारा पैशन प्रो बी आर 08 डी 7758 चोरी कर लिए जाने को लेकर थाना में आवेदन दिया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत ने बताया की खोज बीन किया जा रहा है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...