रजौन, बांका: चांदन नदी के प्रतिबंधित रामपुर बालू घाट से छापेमारी के क्रम में बालू से लदी सात ट्रैक्टर के साथ तीन चालक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर सशस्त्र बलों के सहयोग से रविवार को चांदन नदी के रामपुर बालू घाट पर छापेमारी की जा रही थी। छापेमारी के क्रम में बालू से लदी 7 ट्रैक्टर को मौके पर चारो बगल से घेराबंदी करते हुए जब्त कर ली गई। वहीं तीन बालू कारोबारियों सह संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। घेराबंदी के क्रम में मौके का फायदा उठाते हुए शेष बालू से लदी ट्रैक्टर चालक एवं बालू माफिया कारोबारी भागने में सफल रहा। मालूम हो हाईकोर्ट के आदेश पर चांदन नदी के घोघा बीयर से लेकर सिंहनान तक 13 किलोमीटर की दूरी तक करीब एक दशक से बालू खनन, उठाव, परिचालन, भंडारण आदि के मामले में पूर्ण प्रतिबंध है। इसके बाद भी बालू माफिया कारोबारियों की सक्रियता की वजह से चांदन नदी के रामपुर, कैथा, दामोदरपुर, अमदाहा, सिंहनान, डुमरिया, मंझौनी, चिलकावर, भवानीपुर सहित कई स्थानों से बालू खनन, परिचालन, भंडारण आदि थमने का नाम नहीं ले रहा है। मालूम हो कि बालू मामले में अब तक करीब आधे दर्जन रजौन थानाध्यक्ष के विरुद्ध निलंबन से लेकर विभागीय कार्यवाही झेलना पड़ा है। तत्कालीन थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान के निलंबन के बाद नए थानाध्यक्ष के रूप में मनोज कुमार सिंह ने 5 फरवरी से अपना कमान संभाला है। तब से थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बालू माफिया, कारोबार से लेकर पासिंग एवं लाइनर गिरोह पर पैनी नजर रखते हुए छापामारी अभियान तेज कर दिया गया है। यही कारण है कि तीन मार्च को बालू माफियाओं कारोबारियों पर कार्रवाई के क्रम में चांदन नदी के अमदाहा बालू घाट पर नोकझोंक रोड़े बाजी आदि का सामना करना पड़ गया था। इस बड़ी कार्यवाही में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने स्वयं अपने बयान पर मामला दर्ज करते हुए फंटूश यादव, पिंटू यादव, राजू यादव, बबलू यादव, उत्तम यादव, रविंद्र यादव, राजेश कुमार, दुशासन यादव, विनोद यादव, लालू यादव जितन साह, मनीष पोद्दार, पप्पू यादव एवं किशोर उर्फ नभ्भा यादव कुल 14 बालू माफिया एवं कारोबारियों पर चांदन नदी के प्रतिबंधित बालू घाट से बालू का अवैध उत्खनन, परिवहन करने से करीब एक करोड़ रुपए का राजस्व क्षति से संबंधित मामला थाने में दर्ज कराई गई थी। इसके बाद भी बालू कारोबार एवं माफिया बालू का अवैध उत्खनन परिवहन करने से बाज नहीं आ रहा है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया यह अभियान प्रतिदिन जारी रहता है।
रिपोर्ट:केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...