प्रखंडमें दिव्यांगजनों के लिए यूडीआईडी कार्ड बनाने का कार्य शुरू

प्रखंडमें दिव्यांगजनों के लिए यूडीआईडी कार्ड बनाने का कार्य शुरू

 दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभूगंज(बांका): प्रखंड क्षेत्र के दिव्यांगजनों के लिए यूडीआईडी कार्ड बनाने का कार्य शुरू हो गया है। इसके लिए  प्रखंड मुख्यालय में कुल पांच काउंटर बनाकर इस काम को शुरू किया गया है। जहां प्रखंड मुख्यालय में विशेष शिविर आयोजित करके दिव्यांगजनों से आवेदन और जरूरी दस्तावेज प्राप्त किया जा रहा है। मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में शिविर के दौरान दिव्यांगजनों से दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड या वोटर कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज लिए गये और यूडीआईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया। इस दौरान बीडीओ प्रभात रंजन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय शर्मा समेत अन्य चिकित्सक और पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान मंगलवार को लगाए गए शिविर में ढ़ाई सौ दिव्यांगजनों का दस्तावेज लिया गया। बताया गया कि जिला प्रशासन के आदेश के आलोक में सभी प्रमाणीकृत दिव्यांगजनों को शत्-प्रतिशत यूडीआईडी कार्ड देने का लक्ष्य रखा गया है। इसको लेकर प्रमाणीकृत दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए वांछित दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है। बता दें कि शंभूगंज सीएचसी में भी दिव्यांगजन संबंधित अपना दस्तावेज जमा कर सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments