बांका: चांदन बीडीओ राकेश कुमार ने शनिवार को अपने प्रखंड मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर ग्राम सरकंडा पहूंचकर दिव्यांग मोहम्मद असलम अंसारी के घर, उन्हें व्हीलचेयर दे कर उसका हौसला बढ़ाया। बीडीओ ने असलम अंसारी को खुद व्हील चेयर पर बैठाते हुए, असलम के पूरे परिवार से बातचीत किया। जिससे उसका सारा परिवार काफी खुश नजर आया। बीडीओ ने कहा कि पहले मैं मानव हूं ,और मनुष्य को मानवता कभी नहीं भूलना चाहिए। मनुष्य सामाजिक प्राणी है, और यह हमेशा समाज में एक दूसरे का दुख सुख बांटकर जीता है। मुुझे जैसे ही असलम की स्थिति से अवगत हुआ । मैने उसे हर संभव मदद करने का निर्णय लिया अधिकारी होने के नाते मुझे हर इंसान का स्थिति को जानकर उसकी सेवा करने का मेरा कर्तव्य बनता है। मैं सभी मीडिया कर्मी को भी कहना चाहता हूं कि ऐसे इंसान की पहचान की खबर अपने अखबार या चैनल के माध्यम से सामने लाने का काम करे जिससे उसकी मदद हो सके। बीडीओ राकेश कुमार के इस मानवता पूर्ण व्यवहार से गरीब परिवार में एक नई उम्मीद जगी है। जिसमे प्रधानमंत्री आवास योजना,पेंशन योजना अन्नपूर्णा,अंत्योदय से वंचित परिवार को अब लाभ मिलने वाली है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...