फरीदारी से जनता दरबार मे अभद्र व्यवहार,सीओ ने मामला को किया शांत

फरीदारी से जनता दरबार मे अभद्र व्यवहार,सीओ ने मामला को किया शांत

 बांका: बिहार सरकार के निर्देश पर जमीनी विवाद के समाधान के लिए प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार का आयोजन स्थानीय थाना में लगाया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में भूमि विवाद के मामले के लिए आवेदन दिया जाता है। लेकिन इसकी सुनवाई मैं अत्यधिक समय लगने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। इसी जनता दरबार में शनिवार को थाना परिसर में सीओ की उपस्थिति में एक फरियादी के साथ थाने के एक कर्मचारी द्वारा अभद्र व्यवहार करने का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है। इसकी शिकायत स्थानीय प्रमुख से होने के बाद अंचलाधिकारी ने मामले में दोषी पुलिसकर्मी के तरफ से फरियादी से माफी मांगते हुए दोषी पुलिसकर्मी को अपनी आदत में सुधार करने की हिदायत दी। बताया जाता है कि बिरनिया पंचायत का एक फरियादी हीरा तूरी जब अपनी शिकायत लेकर चांदन थाना परिसर में पहुंचे तो थाना में उपस्थित पु अ नि धर्मेंद्र कुमार मंडल उसे जूते से पिटाई करने और हाजत में बंद करने की धमकी देते हुए गाली गलौज भी किया। जिसके बाद फरियादी सीधे प्रमुख के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। उसकी शिकायत पर  प्रमुख ने  सीओ सहित कुछ अन्य फरियादी से इस संबंध में बात की तो मामला पूरी तरह सही पाया गया। जिससे लोगो मे आक्रोश बढ़ता देख सीओ को ही माफी मांगनी पड़ी। वहीं थानाध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि उनके सामने इस प्रकार की घटना नहीं हुई है। जानकारी होते ही दोषी पुलिसकर्मी को अपनी आदत में सुधार करते हुए। थाना आने वाले हर फरियादी से उसकी समस्या सुनने औऱ उचित समाधान करने की बात कही।


Post a Comment

0 Comments