सीओ की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त देवघर रेफ़र 

सीओ की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त देवघर रेफ़र 


बांका:सोमवार देर शाम कुसुमजोरी गांव से वापस लौटते समय चांदन सीओ प्रशांत शांडिल्य का एक्सीडेंट हो गया है।आनन फानन में उन्हें अस्पताल लाया गया।जहां उनकी स्थिति काफी नाजुक देख कर उन्हें  डां भोलानाथ द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार सीओ किसी सरकारी काम से कुसुमजोरी गांव गए थे। वहां से वापस लौटने के दौरान बघबा पहाड़ के आगे एक तीखे मोड़ के पास  सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल को बचाने के दौरान  गाड़ी के चालक का संतुलन खो गया और गाड़ी एक पेड़ से टकराते टकराते बची। लेकिन इसी बीच गाड़ी का गेट खुल गया और चलती गाड़ी से सीओ गिर गए ।जिससे उन्हें गंभीर चोट आई। आधे घंटे तक एंबुलेंस का इंतजार करने के बावजूद कोई एंबुलेंस नहीं पहुंचा और बाद में कुछ ग्रामीणों के सहयोग से उसे अस्पताल लाया गया। जहां उन्हें बेहोशी की हालत में ही प्राथमिक उपचार कर प्रमुख रवीश कुमार के निजी वाहन से देवघर रेफर कर दिया गया। अस्पताल की इस कुव्यवस्था पर लोगों में काफी चर्चा रही कि, जब एक पदाधिकारी के लिए एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो सका तो अन्य लोगों का कितनी मदद मिल सकती है। अस्पताल पहुंचने के साथ ही बीडीओ राकेश कुमार, प्रमुख रवीश कुमार सहित अंचल के सभी कर्मी और कई पंचायत प्रतिनिधि भी अस्पताल पहुंच गए।

Post a Comment

0 Comments