दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभूगंज(बांका): प्रखंड क्षेत्र के राजघाट गांव स्थित मध्य विद्यालय में अव्यवस्था से आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में ही जमकर प्रदर्शन किया। बता दें कि राजघाट मध्य विद्यालय कोरोना काल के लंम्बे समय बाद विद्यालय तो खुला, किंतु विद्यालय में पानी,शौचालय, रसोईघर आदि बुनियादी सुविधा व्यवस्थित नहीं रहने से यहां शिक्षा ग्रहण करने वाले स्कूल के छात्र-छात्रा परेशान है। शिक्षक ने बताया की मध्य विद्यालय राजघाट में कक्षा एक से लेकर अष्टम तक के कुल 336 छात्र- छात्रा है। इतना ही नही विधालय में बैठने की भी व्यवस्था बेहतर नही है। अगर स्कूल के समय में किसी छात्र को शौचालय जाने की जरूरत पड़ जाय तो उसे स्कूल से घर जाना पड़ता है।जबकि स्कूल आने वाले छात्र खुद थर्मस में पानी लेकर आते है। वही रसोई घर की स्थिति भी सही नहीं है जान जोखिम में डालकर रसोईया खाना बनाती है। अभी जिस मकान में मध्याह्न भोजन का खाना बनता है उसकी छत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है ।सरकार एक तरफ स्कूल में छात्र के बेहतर शिक्षा व व्यवस्था को लेकर कटिबद्ध है, जबकि राजघाट मध्य विधालय में सरकार के सभी दावे का पोल खुल रहा है। इस अव्यवस्था से आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने बुधवार को विद्यालय परिसर में ही जमकर हो हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि इस विद्यालय में पीएचडी विभाग द्वारा लगाए गए कुल 3 चापानल है किंतु सिर्फ एक ही चापाकल से पानी निकल रहा है दो चापानल खराब पड़ा हुआ है जिसके कारण विद्यालय में मिड डे मील संचालन से लेकर छात्रों को पानी पीने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इधर विधालय के प्रधानाध्यापक सुधांशु शेखर झा ने बताया की विद्यालय में चापाकल खराब है, जिसकी मरम्मत करने के लिए पीएचईडी विभाग को कई बार शिकायत कर चुके है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...