दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभूगंज(बांका): थाना क्षेत्र के भलुआ गांव के युवक को रांग नंम्बर से हुआ दोस्ती, फिर हुआ प्यार, दोनो ने साथ साथ जीने मरने का कसमें खाकर किया शादी, अब दहेज की मांग करते हुए पत्नी को रखने से ही इंकार कर दिया। इस घटना के बाद पीड़ित विवाहिता रूकमणी कुमारी ने थाना पहुंचकर पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भलुआ गांव के कन्हैया साव पिता ब्रह्मदेव साव को मोबाइल पर ही रांग नंम्बर से बात करते करते भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के रूकमणी कुमारी पिता स्व मंजो साव से दोस्ती हो गई। जहां दोनो में बात होते होते फिर प्यार हो गया। जिसके बाद दोनो ने साथ साथ जीने मरने की कसमें खाकर शादी कर लिया। शादी करने के बाद कन्हैया साव अपनी पत्नी रूकमणी देवी को दिल्ली लेकर चले गए। जहां पति पत्नी छह माह तक साथ साथ रहे। जिसके बाद अब विवाहिता को रखने के लिए कन्हैया साव तीन लाख रूपया दहेज की मांग कर रहे है। जब विवाहिता अपने घर भलुआ पहुंची तो उसके पति कन्हैया साव सहित ससुराल के सदस्यो ने गाली गलौज व मार पीट करते हुए घर से निकाल दिया। उसके पति का स्पष्ट कहना है कि जबतक तीन लाख रूपया नही दोगे तब तक घर में नही रहने देगें। इस घटना के बाद पीड़िता रूकमणि देवी अपने बहन के साथ थाना पहुंचकर पुलिस से शिकायत किया है। इधर पुलिस ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...