डीसीएलआर ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं भूमिहीनों के बीच भूमि उपलब्ध कराने को लेकर बाबरचक, उपरामा सहित कई गांव पहुंचकर लिया जायजा

डीसीएलआर ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं भूमिहीनों के बीच भूमि उपलब्ध कराने को लेकर बाबरचक, उपरामा सहित कई गांव पहुंचकर लिया जायजा

रजौन, बांका: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रजौन प्रखंड सह अंचल के 192 लाभुकों आवास मुहैया कराना है। भूमिहीनों के बीच जमीन उपलब्ध कराने एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मुहैया कराने को लेकर भूमि सुधार उप समाहर्ता पारुल प्रिया ने अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी किरण सिंह एवं रजौन अंचलाधिकारी मोहम्मद मोइनुद्दीन के साथ नवादा सहायक थाना अंतर्गत नवादा खरौनी पंचायत के बाबरचक एवं भीमकार चक तथा कठचातर-लीलातरी पंचायत के उपरामा गांव पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना, बासगीत परचा आदि को लेकर भूमि का ऑन द स्पॉट वेरिफिकेशन किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार एवं जिला प्रशासन चिन्हित स्थानों पर एक साथ प्रधानमंत्री आवास योजना मुहैया कराकर लाभुकों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। इसी को लेकर नवादा खरौनी पंचायत के बाबरचक मौजा में 8 एकड़ 40 डिसमिल, भीमकार चक में 4 एकड़ 14 डिसमिल एवं उपरामा गांव में भी आधे दर्जन लाभुकों को बंदोबस्ती नियमानुकूल बासगीत पर्चा प्रदान कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांव टोले का रूप देकर बसाई जाएगी। इस मौके पर सीओ क्या लाभ है राजस्व कर्मचारी सुबोध कुमार झा, अंचल अमीन मोहम्मद आलम, विकास कुमार गुप्ता मुख्य रूप से डीसीएलआर के अंदर स्टॉप विजिट कार्यक्रम में हर तरह से सहयोग कर रहे थे।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments