होली एवं शव-ए-बारात को आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए एसडीओ एवं एसडीपीओ के संयुक्त नेतृत्व में निकाली गई फ्लैग मार्च

होली एवं शव-ए-बारात को आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए एसडीओ एवं एसडीपीओ के संयुक्त नेतृत्व में निकाली गई फ्लैग मार्च

रजौन, बांका: इस वर्ष हिंदुओं का रंगोत्सव होली 17 एवं 18 मार्च तथा अल्पसंख्यक भाइयों का शव-ए-बारात पर्व 19 मार्च को है। दोनों समुदाय का पर्व शांतिपूर्ण आपसी भाईचारे सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय मूड में दिख रहे हैं। यही कारण है मंगलवार को एसडीओ डॉ. प्रीति, एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव के संयुक्त नेतृत्व में मुख्य सड़क मार्ग से लेकर ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च निकालकर शांति का पैगाम दिया है। फ्लैग मार्च की शुरुआत रजौन थाना परिसर से निकल कर सड़क मार्ग पर रजौन बाजार में निकाली गई। इस मौके पर स्वयं एसडीओ डॉ. प्रीति, एसडीपीओ दिनेश चंद श्रीवास्तव अपने अधीनस्थ बीडीओ राजकुमार पंडित, धोरैया बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, रजौन सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन, धोरैया सीओ हंस नाथ तिवारी, पुलिस इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह, रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, धोरैया थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय,धनकुंड थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार, नवादा सहायक थानाध्यक्ष दीपक पासवान सहित चारों थाना  से काफी संख्या में बीएसएपी बिहार विशेष पुलिस सहित सशस्त्र बल फ्लैग मार्च करते हुए रजौन मेन बाजार सड़क मार्ग, राजावर मोड़,13 माइल होते हुए जगदीशपुर-सन्हौला सड़क मार्ग को टच करते हुए कोतवाली, धनकुंड, बबुरा, धोरैया, पंजवारा ढाका मोड़ होते हुए वापस हेड क्वार्टर के लिए रवाना हो गया। एसडीओ डॉ. प्रीति एवं एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव जिले वासियों शांतिपूर्ण सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे के बीच होली एवं शव-ए-बारात संपन्न कराने के लिए अपील की है। फ्लैग मार्च के पूर्व रजौन पहुंच कर एसडीओ डॉ. प्रीति एवं एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव विधि व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर रजौन बीडीओ राजकुमार पंडित,सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन, पुलिस इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह एवं रजौन, धोरैया, धनकुंड तथा नवादा सहायक थाना अध्यक्ष संवेदनशील अतिसंवेदनशील स्थानों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments