सड़क सुरक्षा को लेकर एनसीसी के छात्र छात्राओं ने सड़क पर बैनर तले निकाली जागरूकता रैली

सड़क सुरक्षा को लेकर एनसीसी के छात्र छात्राओं ने सड़क पर बैनर तले निकाली जागरूकता रैली

रजौन, बांका: एनसीसी 4 बिहार बटालियन भागलपुर कमांडेंट ऑफिसर कर्नल गोपाल चंद्र लोहानी के निर्देश पर सड़क सुरक्षा के नियमित मंगलवार को डीएन सिंह कॉलेज भूसिया के एनसीसी के छात्र छात्राओं ने कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर जीवन प्रसाद सिंह, एनसीसी सीटीओ प्रोफेसर शबनम भारती, एनसीसी डीआई सागर कुमार के नेतृत्व में कॉलेज से निकल कर मुख्य सड़क मार्ग पर मोदी हाट तक रोड सेफ्टी को लेकर ट्रैफिक नियमों का पालन के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। इस मौके पर एनसीसी के छात्र छात्राओं ने हाथ में लिए ट्रैफिक नियम का पालन एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित कई तरह के बैनर के साथ बाइक पर डवल लोडिंग, ट्रिपल लोडिंग, बिना हेलमेट, एवं चार चक्के वाहनों पर बिना सीट बेल्ट लगा कर चल रहे वाहन चालकों को वाहन रोक-रोक कर जिंदगी है, बड़ी कीमती इसको संभाल कर रखना स्वयं अपनों का दायित्व है आदि बातों की जानकारी देते चले जा रहे थे। यहां तक होली व शव-ए-बारात को लेकर फ्लैग मार्च के लिए रजौन आ रही कई पुलिस वाहन चालकों को बिना सीट बेल्ट एवं मास्क पहने देख पुलिस वाहनों को रोक रोक कर कानून को अपने हाथ में नहीं लेने के लिए सीख दे रहे थे। इस मौके पर एनसीसी डीआई सागर कुमार, एनसीसी एएनओ प्रोफेसर शबनम भारती, कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर जीवन प्रसाद सिंह, प्रोफेसर गंगाधर सिंह, प्रोफेसर सविता कुमारी, प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह, प्रोफेसर शेखर राजपाल सहित काफी संख्या में कॉलेज के शिक्षक से चित्र कर्मी एवं एनसीसी के छात्र-छात्राएं एनसीसी ड्रेस कोड में हाथ में बैनर के साथ सड़क मार्च करते हुए वाहन चालकों आदि को जागरूक करते हुए दिख रहे थे। इसके पूर्व डी एन सिंह कॉलेज परिसर में एनसीसी सीटीओ प्रोफेसर शबनम भारती, ऐसी सीडीआई सागर कुमार, एनसीसी अंडर ऑफिसर सोनी कुमारी, एनसीसी सार्जेंट दीपा कुमारी, साक्षी आदि के नेतृत्व में एनसीसी के छात्र छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी एनसीसी के छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कार का वितरण एनसीसी के ऑफिसर एवं कॉलेज प्राचार्य द्वारा प्रदान किया गया।
रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments