बालू कारोबारी से लोगो की नींद हराम

बालू कारोबारी से लोगो की नींद हराम

 बांका: चांदन प्रखंड के कई पंचायतों में बड़े पैमाने पर बालू की अवैध चोरी से लोगो की नींद हराम हो गयी है। स्थानीय लोगो का मानना है कि कुछ ट्रैक्टर वालों का पुलिस से सांठगांठ होने के कारण बड़े पैमाने पर चांदन, गोपडीह, पहाड़पुर, कदरसा, बिहारो,लठाने, गोड़ियारी इत्यादि घाटों से रोजना रात को बालू का उठाव होता है। जबकि इस रास्ते सेकड़ो ट्रेक्टर के परिचालन से कई गांव के लोग रात को सो नहीं पाते हैं। कुछ ट्रेक्टर चालक तो दिन में ही बालू लोड कर किसी गुप्त स्थान पर छुपा कर रखते हैं। और अंधेरा होते ही उसकी बिक्री के लिए ग्राहक खोज कर उसे पहुंचाते हैं। कुछ ट्रैक्टर चालकों का मानना है कि जिस ट्रैक्टर चालक से पुलिस को चढ़ावा मिलता है उसकी ट्रैक्टर चलती है। इसमें कुछ स्थानीय चौकीदार की अहम भूमिका होती है। जो वसूली अभियान चलाकर पदाधिकारियों को खुश करते हैं। वही थाना अध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि सभी बालू चोरी में लगे ट्रेक्टर और बालू कारोबारी का पता लगाया जा रहा है।  जैसे ही बालू सहित ट्रैक्टर पकड़ा जाएगा, उसे जेल भेजने के साथ-साथ उस पर कार्रवाई भी की जाएगी।


Post a Comment

0 Comments